November 17, 2025

देश और दुनिया में गणेश शंकर विद्यार्थी के सदभावना मूल्यों से ही मानवता सुरक्षित है  

 

ग्वालियर । कलयुग में देश और दुनिया अशांति एवं हिंसा के चलते संक्रांति काल से गुजर रही है काश आज विद्यार्थी जी होते तो वह कलम से विश्व को दिशा दर्शन करने और उन्हें ही शांति नोबेल पुरस्कार के लिए चुना जाता क्योंकि आज देश और दुनिया गणेश शंकर विद्यार्थी जी के सद्भावना मूल्य से मानवता को सुरक्षित कर पा रही है इस अवसर पर अपने चैनलों और अखबारों में विद्यार्थी जी की प्रकाशित राष्ट्रकवि एक्सप्रेस की संपत्ति का श्रीमती अर्चना पाल ने प्रदत प्रशन का लोकार्पण करवाया

ओके विचार भारतीय पत्रकारिता की आत्मा कलाम के सिपाही श्रद्धा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती समारोह में जीवाजी क्लब में राष्ट्रकवि डॉक्टर मैथिलीशरण गुप्त संस्थान द्वारा विद्यार्थी सद्भावना सम्मान वरिष्ठ पत्रकार एवं सद्भावना के पुजारी श्री जयंत तोमर एवं पूर्व सांसद एवं महापौर विवेक शेजवलकर जी को प्रतिमा स्मृति चिन्ह शोल पट्टी का एवं साहित्यकार लेखक पत्रकार इतिहासकार समाज सेवकों द्वारा पुष्पहार से स्वागत उपरांत मुख्य अतिथि श्री संत कृपाल सिंह जी महाराज ने सभा को संबोधित किया वहीं समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार एवं डीडी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री अशोक पहाड़िया ने की विशेष अतिथि वह वक्त डीएसपी श्री बडोरिया गुप्ता जी एवं कवित्री संगीता कंथारिया चंबल अध्यक्ष रमेश गांधी न्यू सिटी सेंटर के अध्यक्ष प्रेम नारायण चोपड़ा ने संबोधित करते हुए ए की पत्रकारिता के लिए विधि संवाददाता श्री विपुल जैन रक्तदान के लिए अनिल सेठ गहाई भवन शिविर के लिए राजू कुचिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सामाजिक सद्भावना कार्यों के लिए पूर्व महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती रानी सेठ के कार्यकाल के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन भी के गेंडा स्वामी जी एवं आभार श्रीमती सुशीला कुचिया ने माना अतिथियों का स्वागत नगर निगम के पार्षद सुरेंद्र चौहान चौहान ने किया।