November 17, 2025

पंजाबी परिषद द्वारा रखा गया अन्नकूट एवं सम्मान समारोह

ग्वालियर। मंगलवार को पंजाबी परिषद द्वारा दीपावली के अवसर पर अन्नकूट एवं सम्मान समारोह महावीर भवन में किया गया।

जिसमें पंजाबी परिषद समिति के मुख्य संरक्षक कुलवीर भारद्वाज ,अध्यक्ष अशोक मारवाह,महामंत्री जी.के सूरी,संयुक्त अध्यक्ष दिनेश भल्ला एवं युवा अध्यक्ष सिद्धांशु भारद्वाज ने अपनी एक संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित एवं समाजसेवी व्यक्तियों का सम्मान किया गया जिसमें

राजू कुकरेजा एवं महेश बत्रा मुख्य अतिथि के रूप मेंऔर वशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेश मदान,मनोहर लाल भल्ला,राजपाल खुराना,डॉ राहुल सपरा,डॉ सुशील अरोरा,डॉ बी के सूरी,संत गुलाटी,अनिल मलिक, अनिल मेहता, जेपी सूरी, मोहनलाल अरोड़ा,H S कोचर उपस्थित रहे

अतिथियों के सम्मान शॉल,श्रीफल,मोमेंटो से किया गया कार्यक्रम का संचालन जी के सूरी पधारे हुए सभी गणमान्य का स्वागत अशोक मारवाह एवं आभार कुलबीर भारद्वाज ने किया तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों नेअन्नकूट की प्रसादी का आनंद लिया कार्यक्रम में रम्मी आनंद, साकेत आनंद ,सिम्मी कुकरेजा,नरेंद्र बेदी, एपी मोंगिया,अजय सपरा, संजय सपरा,अनिल शर्मा,लक्ष्मी जुनेजा, सुरेंद्र जुनेजा,रविन्द्र पनवंदा,रीना गंडोत्रा,नितिन झाम,तनुज कथूरिया ,चक्षु आनंद, सनीत कुकरेजा, रश्मि सूरी,उमंग भारद्वाज

मीडिया प्रभारी राजू पंडित सहित भारी संख्या में समिति एवं समाज के लोग उपस्थित थे।

मुख्य संरक्षक कुलवीर भारद्वाज और अशोक प्रमिला मारवाह एवं जी के सूरी ने बताया कि पंजाबी परिषद समिति गत 32 वर्षों से रेलवे स्टेशन पर जल सेवा कर रही है और हर वर्ष बैसाखी, लोहड़ी,करवाचौथ, माता की चौकी,अन्नकूट जैसे अनेकों कार्यक्रम बड़े धूम धाम से मनाती है जिसमें समाज को संस्कृति संस्कार और सेवा का संदेश मिलता है जिसमें समाज का हर वर्ग आपस में प्रेम सदभाव से मिलता है और समाज की विभूतियों का सम्मान भी किया जाता है ।