ग्वालियर। लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर को ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर में भव्य “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन सांसद खेल महोत्सव का भी शुभारंभ होगा।
मैराथन को एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन) से हरी झंडी दिखाई जाएगी।
अब तक 4,000 से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन हो चुका है।
🟠 तैयारियों का जायजा लिया सांसद कुशवाह ने

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने गुरुवार को एलएनआईपीई पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (शहर) श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सांसद कुशवाह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी की भागीदारी से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों, खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों सहित समाज के सभी वर्गों से इसमें भाग लेने की अपील की।
सांसद ने बताया कि ग्वालियर जिले में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत भी इसी दिन से होगी, जो अटलजी की जयंती 25 दिसम्बर तक चलेगा।
🟢 मैराथन का रूट और समय
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि
31 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे एलएनआईपीई से मैराथन शुरू होगी।
प्रतिभागियों को सुबह 6:00 बजे से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
रूट – एलएनआईपीई → रेसकोर्स रोड → स्टेशन बजरिया → तानसेन रेसीडेंसी → आकाशवाणी तिराहा → सूर्य नमस्कार तिराहा (मेला रोड) → वापस एलएनआईपीई।
🏅 पुरस्कार
मैराथन महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित होगी।
दोनों वर्गों के विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे —
🥇 प्रथम पुरस्कार: ₹11,000
🥈 द्वितीय पुरस्कार: ₹7,000
🥉 तृतीय पुरस्कार: ₹5,000
ज्यादा जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें-
More Stories
वाद्य सुरों और नृत्य की लय में झलका आनंद उत्सव, दीपदान से गूंजी रामभक्ति की भावना
संगीत की नगरी ग्वालियर में शुरू हुई 101वें तानसेन समारोह की तैयारियाँ
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में हुआ स्पंदन 2025 का भव्य शुभारंभ*