October 26, 2025

नेपाल में हुए उग्र ‘जेन-जी आंदोलन’ के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जल गई थीं।

इलाज के लिए भारत लाई गईं पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी

 🔥 नेपाल हिंसा में झुलसीं, दिल्ली में होगा आगे का इलाज

काठमांडू/नई दिल्ली: नेपाल में हुए उग्र ‘जेन-जी आंदोलन’ के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जल गई थीं। उनकी हालत बिगड़ने पर अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए भारत लाया गया है।

9 सितंबर को काठमांडू के दल्लू इलाके में प्रदर्शनकारियों ने खनल के घर में आग लगा दी थी। इस दौरान रवि लक्ष्मी चित्रकार 15% तक झुलस गईं, उनका बायां हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और धुएं के कारण फेफड़ों में संक्रमण हो गया। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।


🏥 स्वास्थ्य स्थिति

  • कीर्तिपुर के बर्न अस्पताल में हो रहा था प्रारंभिक इलाज

  • फेफड़ों में संक्रमण और सीने में तकलीफ

  • बेहतर चिकित्सा के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया


🔥 कैसे भड़का जेन-जी आंदोलन?

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Facebook, YouTube समेत 26 ऐप्स) पर प्रतिबंध के बाद आंदोलन उग्र हुआ

  • राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन

  • संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति आवास और नेताओं के घरों में आगजनी

  • अब तक हिंसा में 30 से ज्यादा लोगों की मौत


👤 पूर्व पीएम खनल का कार्यकाल

झाला नाथ खनल फरवरी से अगस्त 2011 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे। उनकी पत्नी की यह घटना नेपाल की मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा की गंभीरता को दर्शाती है।