ग्वालियर। मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू —-सेमी क्लाॅसिकल गीत पर गंधर्भ एकेडमी, इंदौर की 12-18 ग्रुप की छात्रा वल्लभी विसावल ने भारतीय संस्कृति का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी बेजोड़ प्रस्तुति दी तो सभागार में मौजूद दर्शक और कलाकार दाद दिए बिना नहीं रह सके। वल्लभी ने सुर, लय व ताल के साथ गजब का अंग संचालन व भाव-भंगिमा देकर सभागार में दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। नृत्य व संगीत को जो जतना समझने वाला था, उसी अंदाज में कलाकारों को समर्थन दे रहा था। क्या छोटे और क्या बड़े सभी ने इस शानदार प्रस्तुति की जमकर सराहना की। इस कड़ी में विद्या देवी जिंदल, हिसार की इशानवी गौर, डीपीएस इंटरनेशनल गुड़गांव, सेक्टर-50 की दिव्या सोनी, अंचिता गुप्ता, भव्या बंसल, रिधिमा जिंदल, किमाया सिंह व अरनव अंजाना की क्लाॅसिकल व सेमी क्लाॅसिकल प्रस्तुति पर पूरा सभागार करतलध्वनि से गूंजने लगा।

अंतर्राष्टीय नृत्य महोत्सव 20वें ग्रीनवुड उद्भव उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान(आईआईटीटीएम) के सभागार में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल और फोक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन तीनों श्रेणी में स्कूल और ओपन श्रेणी में प्रतिस्पर्धा हुई। जहां भारत के 54 कलाकारों ने एकल रूप से अपनी प्रस्तुति देकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दर्शन कराए।
इससे पहले सत्र का उद्घाटन करते हुए आज के मुख्य अतिथि डीआईजी अमित सांघी ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नृत्य, संगीत और कला हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं।

वे हमारे भावनाओं, विचारों और संस्कृति को व्यक्त करते हैं। आज हम यहां एक साथ हैं, इन कलाओं को लेकर, जो हमारे जीवन को समृद्ध बनाती है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से हम ने केवल अपनी संस्कृतियों को प्रदर्शित कर रहे हैं अपितु हम एक दूसरे के साथ जुड़ भी रहे हैं, यह बड़ी बात है। हम एक दूसरे की संस्कृतियों को समझ रहे हैं और उनकी खूबसूरतियों को देख रहे हैं। डीआईजी श्री सांघी ने उम्मीद जताई कि यह उत्सव हमें एक दूसरे के करीब लाएगा, और हमें एक दूसरे की संस्कृतियों को समझने और सम्मान करने के लिए प्रेरित करेगा।
इससे पूर्व निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया, प्रवीण शर्मा, आलोक द्विवेदी, राजेंद्र मुदगल, मिताली तोमर एवं अक्षत तोमर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
आज होगा समापन, विजेताओं को मिलेंगे पुरस्कार
उद्भव उत्सव के चौथेे दिन 29 अक्तूबर बुधवार को प्रातः कालीन सत्र आई.आई.टी.टी.एम. में होगा, जहां एकल नृत्य एवं बैण्ड समूहों के विजेताओं का चयन होगा। समापन समारोह 29 अक्टूबर सायंकाल 04ः30 बजे से भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में सम्पन्न होगा, जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला होगा तथा अन्तर्राष्ट्रीय विजेता का चयन अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी करेगी।
*नोट: शाम 6:30 बजे से जीवजी विश्विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित होने वाले सेमी फाइनल की खबर व फोटो शीघ्र प्रेषित किए जाएंगे.*
More Stories
सर्व आदि गौङ ब्राह्मण समाज,ग्वालियर की साधारण सभा में नवीन अध्यक्ष का मनोनयन किया गया!
कैट बिजनेस डेवलपमेंट ग्रुप सक्रिय—स्मृति ईरानी और बांसुरी सुराज को ग्वालियर बुलाने की तैयारी
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने की पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा