November 17, 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश  

ग्वालियर। “लौह पुरुष” एवं “भारत रत्न” सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज एल.एन.आई.पी., ग्वालियर में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, ने सहभागिता करते हुए सरदार पटेल जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और संगठन कौशल से अखंड भारत के निर्माण में जो योगदान दिया, वह सदैव राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई और “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

कार्यक्रम में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, कैबिनेट मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंअर सिंह जाटव, मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री सीताराम बाथम, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष (शहर) श्री जयप्रकाश राजौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, महामंत्री श्री विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के संकल्प के साथ हुआ।