ग्वालियर। ग्वालियर जिले में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक कलेक्ट्रेट जन-सुनवाई में कुल 135 नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में प्राप्त 135 आवेदनों में से 71 आवेदन दर्ज किए गए, जबकि शेष 64 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिए भेजे गए। अधिकारियों को सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस जन-सुनवाई में स्कूल प्रवेश, राजस्व, नगर निगम, बिजली सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी मामलों के त्वरित समाधान के लिए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को विशेष निर्देश दिए गए। सुनवाई के दौरान प्रशासन ने जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था भी कराई। संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेश कुमार बरहादिया, श्री विनोद सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल ने भी जन-सामान्य से आवेदन प्राप्त कर उनके निराकरण की कार्यवाही की।
More Stories
सर्व आदि गौङ ब्राह्मण समाज,ग्वालियर की साधारण सभा में नवीन अध्यक्ष का मनोनयन किया गया!
कैट बिजनेस डेवलपमेंट ग्रुप सक्रिय—स्मृति ईरानी और बांसुरी सुराज को ग्वालियर बुलाने की तैयारी
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने की पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा