November 17, 2025

ग्वालियर व्यापार मेला में बढ़ता विवाद — दुकानदारों में आक्रोश!  

ग्वालियर। व्यापार मेला में पीढ़ियों से मेहनत करके अपने परिवार का गुज़ारा करने वाले छोटे और मध्यम वर्ग के दुकानदारों की दुकानें अब नए नियमों और ऑनलाइन प्रक्रिया की जटिलताओं में उलझकर खतरे में पड़ गई है। पिछली कई पीढ़ियों से अपनी दम पर दुकानें, गुमठियां लगाकर कुछ माह के लिए अपने परिवार का भरण पोषण सुनिश्चित करने की जद्दोजहद करने वाले गरीब, निम्नमध्यम वर्ग के दुकानदारों की दुकानें नए नए नियमों में उलझाकर ऐन केन प्रकारेण छीनने की साजिशें रची जा रही हैं। मेला प्राधिकरण के कर्ताधर्ताओं ने गुपचुप ढंग से सैकड़ों दुकानदारों की सूची भी बना ली है, जिन पर कैंची चलाकर राजनीति और प्रशासन में रसूख रखने वाले अपने उन कारोबारी मित्रों को उपकृत करने की तैयारी कर ली है। ग्वालियर व्यापार मेला के दुकानदार अपनी एकजुटता एवं इंसाफ के लिए संघर्ष का जज्बा बनाए रखकर ऐसी व्यापार विरोधी साजिशों को न सिर्फ नाकाम करेंगे बल्कि ऐसी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर मेला प्राधिकरण भवन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे।”

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा आज रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने रोष जताते हुए कहा कि ऐसे वक्त जब मेला प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है और आए दिन सर्वर डाउन एवं बिजली गुल रहने के चलते कंप्यूटरों के काम न करने से बड़ी संख्या में सुपात्र दुकानदार भी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, इसके बावजूद मेला प्राधिकरण ने बेहद जल्दबाजी दिखाते हुए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख छह नवंबर निर्धारित कर दी है। मेला प्राधिकरण यह अच्छी तरह जानता है कि वर्तमान अव्यवस्था और अफरातफरी के चलते किसी भी सूरत में सभी पात्र दुकानदारों के छह नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना असंभव है।