माथे पर टीका लगाकर मनाया भाईदूज का त्यौहार
ग्वालियर। जेल के बंदियों से गुरुवार 23 अक्टूबर भाईदूज के पावन अवसर उनके माता-बहनों व छोटे बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात की गई। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाया और हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक भाईदूज का त्यौहार मनाया गया। जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय जेल के 2200 बंदियों की माता-बहनों और बच्चों से प्रत्यक्ष मुलाकात करायी गई। इस अवसर पर इन बंदियों की माता-बहनों व बच्चों सहित कुल मिलाकर लगभग 8200 परिजन उपस्थित रहे जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से जेल मेन्युअल के अनुसार जेल प्रबंधन द्वारा की गई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह खुली मुलाक़ात कराई गई।
More Stories
सर्व आदि गौङ ब्राह्मण समाज,ग्वालियर की साधारण सभा में नवीन अध्यक्ष का मनोनयन किया गया!
कैट बिजनेस डेवलपमेंट ग्रुप सक्रिय—स्मृति ईरानी और बांसुरी सुराज को ग्वालियर बुलाने की तैयारी
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने की पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा