ग्वालियर। ग्वालियर में हो रहे 20वें उदभव अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उत्सव के दूसरे दिन ग्रुप डांस में देश-विदेश से आए कलाकारों की टीमों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। क्लासिकल डांस में फ्यूजन को मिक्स कर आध्यात्मिक शक्ति की महिमा को मंडित किया गया। वहीं बरसाना के लोक नृत्य में श्रीकृष्ण संग गोपियों की भक्ति भाव प्रधान प्रस्तुति ने भक्ति रस का अहसास कराया । इन सबों में इंदौर के गंधर्व एकेडमी के मयूर नृत्य की धमाकेदार और शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
उदभव उत्सव के चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय नृत्य उत्सव के दूसरे दिन भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) के सभागार में ग्रुप डांस का आयोजन किया गया। जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राज कुमार आचार्य, आईआईटीटीएम के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा, संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय, सचिव दीपक तोमर और ग्रीनवुड स्कूल की डायरेक्टर किरण भदौरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि की असंदी से कुलपति डॉ आचार्य ने कहा कि दो दशक से भी ज्यादा लम्बे समय से बिना शासकीय मदद के अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था का संचालन करना आसान कार्य नहीं है। हमारे आनंद उत्सव परमात्मा से जुड़े होने के कारण परम्परा का पालन हो रहा है। बच्चों की कला के माध्यम से सभ्यता व संस्कृति व परम्परा को अवगत कराया जा सकता है न कि अन्य दूसरे माध्यम से। संस्था तानसेन नगरी की विरासत को जिंदा रखने के लिए जिस तरह भव्य आयोजन करवा रही है निश्चय ही सम्मान की हकदार है। यह कला देव पूजन, उनकी साधना व रिझाने का सशक्त माध्यम है। साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये रहीं निर्णायक
ग्रुप डांस में निर्णायक की भूमिका
इन कैटेगरी में किया डांस
ग्रुप डांस में स्कूल क्लासिकल, ओपन क्लासिकल, स्कूल सेमी क्लासिकल, ओपन सेमी क्लासिकल, स्कूल फॉक और ओपन फॉक कैटेगरी में डांस की प्रस्तुतियां हुई। इनमें देश की सभी टीमों के साथ विदेशी टीम में रसियन फेडरेशन, रिपब्लिक ऑफ तूबा, साइबेरियन के कलाकारों ने भी अपने देश की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति दी।
इन कलाकारों की हुई परफॉर्मेंस
स्कूल क्लासिकल – विद्या देवी जिंदल हिसार, क्वींस कॉलेज इंदौर, डीपीएस गुड़गांव सेक्टर 45।
ओपन क्लासिकल – कथक विद्या निकेतन ग्वालियर, , गंधर्व अकादमी इंदौर,
सेमी क्लासिकल – डीपीएस इंटरनेशनल गुड़गांव, सेठ एमआर जयपुरिया लखनऊ, विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार, डीपीएस गुड़गांव सेक्टर-45 गुड़गांव और ओपन सेमी क्लासिकल माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर, कथक विद्या निकेतन ग्वालियर, गंधर्व अकादमी इंदौर।
मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम
उद्भव उत्सव के तीसरे दिन 28 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 9 बजे से IITTM में सोलो डांस की प्रस्तुति होगी। बारिश के चलते कल शाम 5 बजे से आदित्यपुरम स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में होने वाले सभी कार्यक्रम अब जीवाजी विश्वविधालय के अटल सभागार में होंगे।

More Stories
सर्व आदि गौङ ब्राह्मण समाज,ग्वालियर की साधारण सभा में नवीन अध्यक्ष का मनोनयन किया गया!
कैट बिजनेस डेवलपमेंट ग्रुप सक्रिय—स्मृति ईरानी और बांसुरी सुराज को ग्वालियर बुलाने की तैयारी
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने की पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा