भिण्ड। मेहंगाव निवासी नौजवान राहुल बिमल जिन्होंने पैरा बैडमिंटन चैंपियन शिप में नाइजीरिया अफ्रीका में स्वर्ण पदक जीता है आज मेहंगाव में गोवर्धन पूजा के मौके पर पूज्य संत कालीदास महाराज ने राष्ट्रीय खिलाड़ी का माल्यार्पण कर सम्मान किया शुभकामनाएं दी इसी तरह जिला भिंड का नाम रोशन करते रहो , प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी सुनील फौजी ने बताया कि शारदा विद्या पीठ स्कूल के संचालक आनंद शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष पूज्य संत कालीदास महाराज ने सभी नौजवानो से खेलो में आगे आने की अपील की , साथ ही भिंड कलेक्टर से कहा है ऐसे प्रतिभावान नौजवानो का हौंसला अफजाई होना चाहिए , राहुल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है एक हाथ लुटेरों की गोली में गंवा दिया है एक हाथ से दिव्यांग है राज्य सरकार को मदद करनी चाहिए,महाराज जी ने कहा इस संबंध में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला जी को बताएंगे ,इस अवसर पर, वरिष्ठ पत्रकार भगवती थापक,मनीष शिवहरे , गंगा चरण शर्मा, अवधेश सर, प्रदीप थापक, राहुल पाराशर, रामशरण थापक भोला श्रोती,गिर्राज श्रोती,आदि समाज सेवी उपस्थित रहे
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर पुलिस ने दीपावली पर बांटी खुशियां — सेवा, संवेदना और स्नेह से जगमग हुई जिंदगियां ✨