October 26, 2025

महिला सशक्त होगी तो देश सशक्त होगा

 

कैट महिला विंग की स्वदेशी एग्जीवीशन का कलेक्टर ने किया समापन

 

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा आयोजित स्वदेशी एग्जीवीशन का समापन कलेक्टर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान ने किया।

 

उन्होंने कहा कि—

👉 “महिलाओं की क्षमता को पहचान कर यदि हम उन्हें सहयोग करें तो वे दिन-रात पूरी निष्ठा और लगन से कार्य कर सफलता प्राप्त कर सकती हैं। हमें महिला उद्यमियों को इस प्रकार आगे बढ़ाना चाहिए कि वे अपने व्यवसाय को विस्तार दें और परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना सकें। यदि महिला सशक्त होगी तो राष्ट्र सशक्त होगा।”

 

कलेक्टर ने आगे कहा कि कैट महिलाओं को ऐसे अवसर उपलब्ध करा रहा है जिससे उन्हें बाजार मिल रहा है और वे समाज में बेहतर स्थान बना रही हैं। यह स्वदेशी एग्जीवीशन वास्तव में समय की आवश्यकता है और प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के संकल्प को साकार करता है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संत कृपाल सिंह जी ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने दो दिवसीय स्वदेशी एग्जीवीशन की विस्तृत जानकारी दी।

 

समापन समारोह में स्वागत भाषण सीए निधि अग्रवाल ने दिया।

अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक रीना गांधी, निरूपमा मालपानी, गारिमा वैश्य, सीए शुभांगी चतुर्वेदी, सोमा जैन, बबिता डाबर, लेखिता सिंघल, रेणु गोयल, कविता जैन, माणिक मैडम, ज्योति गोले, प्रियादास, श्रृष्टि गर्ग एवं अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

 

साथ ही कार्यक्रम में आकाश जैन, जे.सी. गोयल, धनराज सेवानी, कमल अग्रवाल, डॉ. सौरभ खण्डेलवाल, प्रशांत आलोरिया, विकास हरलालका, विवेक त्रिपाठी (होटल सायाजी सेन्ट्रल पार्क), ललित गांधी, उदित चतुर्वेदी, राजेश जैन, हरिओम चौरसिया, अजय चौपड़ा, विजय आनन्द, जयहिन्द सिंह परिहार आदि गणमान्य मौजूद रहे।

 

अतिथियों ने सभी स्पॉन्सर्स एवं स्टॉल धारकों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।