October 26, 2025

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में वार्षिक महोत्सव “स्पन्दन-2025”

 

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर सदैव ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है और इसी उद्देश्य के निर्वहन हेतु संस्थान का वार्षिक महोत्सव “स्पन्दन” छात्र-छात्राओं के राष्ट्रीय स्तर के रूप में प्रतिवर्ष प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के प्रांगण में आयोजित किया जाता है।  “स्पन्दन” का आयोजन इसके अर्थ (हृदय की धड़कन) के अनुरूप ही विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से किया जाता है। इस उत्सव के दौरान समूचा माहौल आनंदमय एवं स्फूर्तिदायक बन जाता है। ज्ञात हो कि इस महोत्सव की शुरुआत “थीम डे” के द्वारा की जाती है, जिसमें प्रतिदिन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं प्राध्यापकगण एक निश्चित वेशभूषा को धारण करते हैं। इस वर्ष यह उत्सव चार दिवस (14.10.2025 से 17.10.2025) आयोजित होगा, जहाँ 4500 प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ अपने हुनर की आजमाइश विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में करेंगे। इनमें ग्वालियर से बाहर के 800 से अधिक छात्र-छात्राएँ देश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से प्रतिभागिता देंगे।

कार्यक्रम की जानकारी – कार्यक्रम का आयोजन 14.10.2025 से 17.10.2025 तक किया जाएगा। चार दिवसों में कुल विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएँगी। कार्यक्रम का समापन दिनांक 17.10.2025 को सांस्कृतिक संध्या के साथ किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा ही प्रस्तुत किए जाएँगे। इस सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण फैशन शो (ब्राण्ड एम्बेसेडर) रहेगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन दिनांक 17.10.2025 को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह जानकारी प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक डॉ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय, प्राचार्य विधि विभाग डॉ. राखी सिंह चौहान, स्पन्दन के समन्वयक राम पालिवाल, उप समन्वयक डॉ. प्रतीक्षा सक्सैना एवं डॉ. विनोद भटनागर, तथा कल्चरल समन्वयक सोनम कुशवाह ने स्पन्दन-2025 की प्रेस वार्ता के दौरान दी।

कार्यक्रम की रूपरेखा – स्पन्दन-2025 का शुभारंभ 14.10.2025 को महाविद्यालय के NCH (New Conventional Hall) में उद्घाटन सत्र के आयोजन के साथ होगा। उद्घाटन सत्र प्रातः 9:30 बजे आयोजित होगा।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे —  प्रो. राजकुमार आचार्य (वाइस चांसलर, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर) इस आयोजन का मुख्य आकर्षण उन 18 प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा के साथ होगा, जो आगामी चार दिनों में महाविद्यालय परिसर में आयोजित होंगी।