विभाग द्वारा आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय विधि सेमिनार का सफल समापन
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय विधि सेमिनार का समापन समारोह आज संपन्न हुआ। यह सेमिनार स्व. न्यायमूर्ति एम.ए. शाह की स्मृति में आयोजित किया गया।
सेमिनार का उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक दुनिया में कानून के विकसित होते आयाम, चुनौतियों और सुधारों पर प्रकाश डालना था। साथ ही, बदलते सामाजिक परिदृश्य के अनुरूप न्याय व्यवस्था में आवश्यक सुधारों पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य आकर्षण
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर.डी. जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
प्रो. हरवंश दीक्षित (डीन, कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज, तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद) को लॉ एक्सीलेंस अवार्ड
150 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति
9 टेक्निकल सेशन्स का आयोजन
देश-विदेश से आए रिसोर्स पर्सन्स द्वारा मूल्यांकन
बेस्ट पेपर और बेस्ट प्रेजेंटर अवार्ड से सम्मानित प्रतिभागी
अतिथियों के विचार
माननीय न्यायमूर्ति श्री द्वारिकाधीश बंसल (म.प्र. उच्च न्यायालय, जबलपुर): “न्याय दिलाने के लिए जज और वकील दोनों का सहयोग आवश्यक है।”
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विवेक खेंड़कर (सिनियर एडवोकेट एवं एडिशनल एडवोकेट जनरल, म.प्र.): “कानून के विद्यार्थियों को हर पहलू को गहराई से समझना चाहिए ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।”
अधिवक्ता श्री एम.ए. शाह (म.प्र. उच्च न्यायालय, ग्वालियर): “विद्यार्थियों को समाज के प्रति समर्पित होकर अन्याय के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।”
आयोजन की विशेषताएँ
इस अवसर पर निदेशक डाॅ. निर्मल्या बंद्योपाध्याय एवं विधि विभाग की प्राचार्य डाॅ. राखी सिंह चौहान ने छात्रों को वैश्विक कानूनी घटनाक्रमों से रूबरू कराने और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
सेमिनार संयोजक डाॅ. हरिओम अवस्थी ने इसे स्व. न्यायमूर्ति एम.ए. शाह को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
विजेताओं का सम्मान
सेमिनार के अंतर्गत एकता त्रिपाठी (ठाकुर रामायण कॉलेज ऑफ लॉ, मुंबई), प्रतिज्ञा दरपे (विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर), अश्वथी सुकमारन (वीट्स स्कूल ऑफ लॉ, चेन्नई), प्रियंका गुप्ता एवं सुशमा सिंह (आईआईएलएम, ग्रेटर नोएडा) को बेस्ट पेपर अवार्ड दिया गया।
वहीं अनुष्का सिंह एवं निधि यादव (एएमयू, अलीगढ़), कामाक्षी गुप्ता (क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर), जानवी शर्मा (एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर) तथा श्रेष्ठा पवैया (एडवोकेट, म.प्र. हाईकोर्ट) को बेस्ट प्रेजेंटर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ