October 26, 2025

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “शनिदेव मंदिर इस अंचल की धरोहर है।

शनिदेव मंदिर इस अंचल की धरोहर है

 🛕✨डॉ. जमाल यूसुफ और डॉ. अशोक झिंगन का हुआ सम्मान, 238 मरीजों का हुआ परीक्षण

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा बाल भवन में आयोजित “त्रेता के शनि” फिल्म प्रीमियर शो में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “शनिदेव मंदिर इस अंचल की धरोहर है। हम सब उनके आशीर्वाद से सुख और समृद्धि की कामना करते हैं।”

उन्होंने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की लागत से शनिदेव मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया है। साथ ही फिल्म “त्रेता के शनि” की सराहना करते हुए कलाकारों और डायरेक्टर उमेश जी की प्रशंसा की।

👉 इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जमाल यूसुफ और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक झिंगन का सम्मान किया गया।
👉 सुबह से आयोजित मेडिकल कैंप में 238 मरीजों का परीक्षण हुआ।
👉 शिक्षा क्षेत्र में योगदान के लिए आऊखाना स्कूल के शिक्षक राजेश त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, “व्यापार वार्ता” पत्रिका का विमोचन भी किया गया।


📌 मुख्य बिंदु

  • 🛕 शनिदेव मंदिर को अंचल की धरोहर बताया

  • 🎬 “त्रेता के शनि” फिल्म और कलाकारों की सराहना

  • 👨‍⚕️ डॉ. जमाल यूसुफ और डॉ. अशोक झिंगन का सम्मान

  • 🧑‍⚕️ 238 मरीजों का हुआ परीक्षण

  • 👨‍🏫 शिक्षक राजेश त्रिपाठी हुए सम्मानित