ग्वालियर। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल के मार्गदर्शन में समृद्धि ड्रामा कंपोजिट ग्रुप द्वारा ग्वालियर जिले के विभिन्न 12 स्थानों — मोहना, घाटीगांव, डबरा, समुदन, बडेरा, सकतपुरा, पुरानी छावनी, ट्रांसपोर्ट नगर, आतरी, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन आदि पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दल प्रमुख कुमारी रिजवाना परवीन ने बताया कि यह अभियान जिला नोडल अधिकारी डॉ. विजय पाठक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इन कार्यक्रमों में स्थानीय अस्पताल स्टाफ, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहयोग दिया। सांस्कृतिक दल ने जनसमुदाय को एचआईवी/एड्स संक्रमण के चार प्रमुख कारणों के बारे में जानकारी दी —
1️⃣ असुरक्षित यौन संबंध बनाना।
2️⃣ संक्रमित सुई या सिरिंज का साझा उपयोग।
3️⃣ संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद का चढ़ाना।
4️⃣ एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से शिशु में संक्रमण।
इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताए गए।
जनसमुदाय को जागरूक किया गया कि वे आईसीटीसी केंद्र पर जाकर अपनी एचआईवी जांच अवश्य करवाएं, क्योंकि जांच से ही संक्रमण की वास्तविक स्थिति ज्ञात होती है। यदि किसी व्यक्ति में एचआईवी संक्रमण पाया जाता है, तो उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है —
वह एआरटी केंद्र जाकर पंजीयन करा सकता है और एआरटी दवा का नियमित सेवन कर स्वस्थ जीवन जी सकता है। साथ ही टोल फ्री नंबर 1097 के बारे में जानकारी दी गई, जो 24 घंटे सक्रिय रहता है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति एचआईवी/एड्स या यौन स्वास्थ्य से संबंधित गोपनीय जानकारी और परामर्श प्राप्त कर सकता है।
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित