October 26, 2025

मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

भोपाल में सियासी हलचल: विधानसभा अध्यक्ष के घर बंद कमरे में चर्चा

🚨   कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात

मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट कर अत्यंत प्रसन्नता हुई। इस दौरान विविध समसामयिक और राष्ट्रहित के मुद्दों पर चर्चा हुई।”

🔹 तोमर के घर सीएम डॉ. मोहन यादव की गुप्त बैठक

रीवा से लौटने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव देर शाम विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के घर पहुँचे।
करीब आधे घंटे से अधिक बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। हालांकि बैठक में क्या बात हुई, इसका आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे संगठन और सरकार में होने वाली नियुक्तियों से जोड़ा जा रहा है।

🔹 ग्वालियर में खराब सड़कों पर मचा घमासान

ग्वालियर में लगातार सड़कों के धंसने और खराब हालत को लेकर बीजेपी के अंदर ही नाराजगी देखने को मिल रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में अफसरों की बैठक में सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कुछ जगहों पर काम शुरू भी हुआ है।

👉 सियासी सरगर्मी और ग्वालियर की जमीनी हकीकत को देखते हुए आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में बड़े फैसले हो सकते हैं।