October 26, 2025

सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के मदाखलत अमले ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्रवाई की।

ग्वालियर में अस्थाई अतिक्रमण हटाकर यातायात हुआ सुगम

🚧 नगर निगम का मदाखलत अमला सक्रिय, हाथ ठेले और फुटपाथियों पर कार्यवाही

ग्वालियर: 🏙️ सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम के मदाखलत अमले ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्रवाई की। इस दौरान हाथ ठेलों, फुटपाथों और दुकानों के बाहर रखा सामान हटाया गया ताकि मुख्य मार्गों पर आवागमन बाधित न हो।

👉 नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश और उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के तहत दीनदयाल नगर स्थित सिंधिया स्टेच्यू क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर सामान ज़ब्त किया गया। हाथ ठेला संचालकों व फुटपाथियों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें।

🚦 इसी तरह, बस स्टैंड मुख्य मार्ग, बारादरी चौराहा, मुरार सदर बाजार, अग्रसेन चौराहा और मुरार सब्जी मंडी में यातायात अवरुद्ध कर रहे हाथ ठेलों और दुकानदारों पर भी कार्यवाही की गई। दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त कर मार्ग को साफ कराया गया।

📌 इस अभियान में मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान, मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव सहित पूरा अमला मौजूद रहा। निगम ने साफ कर दिया है कि सुचारू यातायात में बाधा डालने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।