October 26, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की

भारत और मॉरीशस का रिश्ता साझेदारी नहीं, परिवार जैसा

🌍  वाराणसी में उमड़े जनसागर,मॉरीशस PM रामगुलाम बोले- ऐसा स्वागत किसी और को नहीं मिला होगा 🙏

वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। यहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा – “भारत और मॉरीशस पार्टनर नहीं, बल्कि परिवार हैं। यह सिर्फ औपचारिक संबंध नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जुड़ाव है।”


🎉 काशी में भव्य स्वागत

वाराणसी में मोदी के रोड शो के दौरान हजारों लोग सड़कों पर उमड़े। ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। जनता के उत्साह को देखकर पीएम मोदी ने ड्राइवर से गाड़ी को लोगों के और करीब ले जाने का इशारा किया।

मॉरीशस के PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा- भारत मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में हमेशा साथ रहा है।

💬 रामगुलाम ने जताई खुशी

मॉरीशस PM रामगुलाम ने कहा – “भारत हमेशा हमारी प्रगति और विकास की यात्रा में साथ खड़ा रहा है। वाराणसी में मिले स्वागत से मैं और मेरी पत्नी अभिभूत हैं। मुझे समझ आ गया कि आप इतनी बड़ी जीत यूं ही हासिल नहीं करते।”


🛶 गंगा आरती और आगे का कार्यक्रम

रामगुलाम आज शाम नमो घाट से क्रूज यात्रा कर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और गंगा आरती का दर्शन करेंगे। गुरुवार को वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लेंगे। इस यात्रा के दौरान वे तिरुपति बालाजी और मुंबई के एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।