October 26, 2025

सांसद भारत सिंह कुशवाह बोले – बिना कारण विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं

जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान

🌊 ग्वालियर विकास का नया खाका तैयार

सांसद भारत सिंह कुशवाह बोले – बिना कारण विकास कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं 🚧

ग्वालियर।
ग्वालियर शहर में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान और समग्र विकास के लिए विशेषज्ञों की मदद से नया मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। यह खर्च सांसद निधि से पूरा किया जाएगा। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई दिशा समिति की बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस बार की बारिश में जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ, उन्हें प्राथमिकता से शामिल कर स्थायी प्लान बनाया जाए।


🏗️ बड़े प्रोजेक्ट्स पर सख्ती

सांसद ने चेतावनी दी कि बिना ठोस कारण के किसी भी बड़े विकास कार्य की समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

  • चंबल पेयजल प्रोजेक्ट – पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से पूरा करने और मासिक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश।

  • रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन – सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाने और दुकानदारों की समस्या हल करने पर जोर।

  • बिरलानगर स्टेशन – मुख्य स्टेशन का काम पूरा होने के बाद यहां भी उन्नयनीकरण शुरू होगा।


🚦 नए हाईवे और बायपास से मिलेगी रफ्तार

बैठक में सांसद कुशवाह ने अक्टूबर तक वेस्टर्न बायपास और आगरा-ग्वालियर ग्रीन कॉरिडोर के काम शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल गेट से ग्वालियर-भिंड-इटावा फोरलेन सड़क बनाई जाए।


🏥 अस्पताल और पुलों के काम में तेजी

  • 1000 बिस्तर अस्पताल अंडरब्रिज, महलगांव और मोहना आरओबी सहित सभी मंजूर पुलों के निर्माण को गति देने के निर्देश।

  • साडा क्षेत्र के पेयजल प्रोजेक्ट में देरी करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की बात भी कही।


🌿 पर्यावरण और पर्यटन पर फोकस

  • ग्वालियर में वायु गुणवत्ता (AQI) मापने के लिए और मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे।

  • केम्पा फंड से वीरपुर, गिरवाई, रायपुर और मामा का बांध को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना।

  • धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक जल स्रोतों के सौंदर्यीकरण पर भी जोर।