🌍 “औपनिवेशिक युग खत्म, भारत-चीन जैसे देशों से सम्मानपूर्वक बात करें”
बीजिंग। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को कड़ा संदेश दिया है। चीन की चार दिवसीय यात्रा के दौरान बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड और प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा कि अब औपनिवेशिक युग खत्म हो चुका है और अमेरिका को भारत-चीन जैसे बड़े देशों से दबाव की भाषा में बात नहीं करनी चाहिए।
🗣️ पुतिन का बड़ा बयान
पुतिन ने कहा –
“आपके सामने भारत और चीन जैसे देश हैं, जिनकी आबादी 150 करोड़ से भी ज्यादा है और ये दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में गिने जाते हैं। इनके पास अपनी राजनीतिक व्यवस्था और कानून हैं। अमेरिका को समझना होगा कि वैश्विक स्तर पर किसी का दबदबा नहीं चलेगा। सभी देशों को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए।”
पुतिन ने भारत-चीन को “वैश्विक दिग्गज” बताया
📌 औपनिवेशिक युग खत्म – सब कुछ बराबरी पर होगा
रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिका के टैरिफ फैसलों की आलोचना करते हुए कहा कि अब एकध्रुवीय नहीं, बल्कि बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था का समय है। उन्होंने साफ कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति और सुरक्षा मामलों में किसी एक देश का दबदबा नहीं होना चाहिए।
🤝 मोदी से भी की चर्चा
पुतिन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में उन्होंने अलास्का में हुई अपनी वार्ता का जिक्र किया। उन्होंने कहा –
“मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि अलास्का में किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी। भारत जैसे बड़े साझेदार से यह साझा करना जरूरी था।”
🔑 मुख्य बिंदु
पुतिन ने कहा – अमेरिका को टैरिफ से दबाव बनाने की कोशिश बंद करनी चाहिए 🚫
More Stories
इलाज के लिए भारत लाई गईं पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी
एच-1बी वीजा और टैरिफ विवाद के बीच रुबियो-जयशंकर की मुलाकात
ट्रम्प का बड़ा दावा: अब तक कई युद्ध रुकवाए