October 26, 2025

कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ से दो महिलाओं की मौत

कांवड़ यात्रा से पहले अव्यवस्था का तांडव

सीहोर (मध्यप्रदेश), 5 अगस्त 2025।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कुबेरेश्वर धाम की कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले ही एक भीषण भगदड़ में दो श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसा चितावलिया हेमा स्थित मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण काउंटर पर हुआ।

 

हादसे की पूरी घटनाक्रम:

मंगलवार सुबह श्रद्धालु बड़ी संख्या में रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए कतार में खड़े थे, तभी एक महिला गिर गई और उसे उठाने के प्रयास में दूसरी महिला झुकी, उसी वक्त पीछे से धक्का लगने से भगदड़ मच गई।

इस भगदड़ में:

 

जसबंती वैन (40 वर्ष), निवासी ओमनगर, राजकोट (गुजरात)

 

संगीता (48 वर्ष), निवासी फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश)

की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।

श्रद्धालुओं का सैलाब, पर व्यवस्थाएं नदारद

प्रदीप मिश्रा वर्तमान में भिलाई में कथा कर रहे हैं, लेकिन कुबेरेश्वर धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहले से ही पहुंच चुके हैं। भीड़ लगातार बढ़ रही है, जबकि ज़मीनी व्यवस्थाएं पूर्णतः असफल होती नजर आ रही हैं।

प्रशाशन की ओर से आयोजन के लिए शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी, लेकिन विठलेश सेवा समिति द्वारा बुनियादी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निभाने में भारी चूक हुई है।

पिछले हादसे और बढ़ते सवाल:

कुबेरेश्वर धाम में पिछले कुछ वर्षों में कई बार श्रद्धालुओं की मौतें हो चुकी हैं:

04 अगस्त 2025: मेरठ से आए वृद्ध की मौत

मार्च 2025: तीन दिन में चार मौतें

फरवरी 2023: रुद्राक्ष महोत्सव में दम घुटने से 5 मौतें

जुलाई 2022: गुरु दीक्षा समारोह में डोम गिरा, महिला की मौत

हर बार प्रशासन और आयोजन समिति एक-दूसरे पर दोष मढ़ते हैं, लेकिन किसी को सज़ा नहीं मिलती, और श्रद्धालुओं की जान जाती रहती है।