December 1, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ग्वालियर विमानतल पर आत्मीय स्वागत   

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर अल्प समय के लिये पधारे। विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 17 नवम्बर को दोपहर 2 बजे राजकीय विमान द्वारा दिल्ली से ग्वालियर विमानतल पधारे। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात दोपहर 3.05 बजे विमान द्वारा भोपाल के लिये रवाना हुए। विमानतल पर नगर निगम के सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, श्री कमल माखीजानी, बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

विमानतल पर ग्वालियर के आईजी श्री अरविंद सक्सेना, डीआईजी श्री अमित सांघी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की।