December 1, 2025

150वीं जयंती पर तीन दिवसीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का ग्वालियर से शुभारंभ

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता – विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

✨ देश की मजबूती के लिए सरदार पटेल ने किए अनुकरणीय कार्य – सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह

150वीं जयंती पर तीन दिवसीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का ग्वालियर से शुभारंभ

ग्वालियर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय “यूनिटी मार्च पदयात्रा” का शुभारंभ आज ग्वालियर के थीम रोड, कटोराताल स्थित गजराराजा मेडिकल कॉलेज परिसर से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं विशेष अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।

🏛️ “देश की एकता के लिए सरदार पटेल का योगदान अद्वितीय” – विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि

> “देश की एकता, एकात्मता और मजबूती के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो कार्य किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश की सैकड़ों रियासतों को जोड़कर एक भारत का निर्माण किया।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सरदार पटेल की जयंती पर यात्राओं का आयोजन कर जन-जन को उनके योगदान से अवगत कराया जा रहा है।

श्री तोमर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस यात्रा में शामिल होकर राष्ट्र की एकता और शक्ति के इस संदेश को आगे बढ़ाएं।

🕊️ “रियासतों के एकीकरण से भारत को मिली मजबूती” – सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह

क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना जागृत करेगी, बल्कि इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और नशामुक्ति का संदेश भी समाज तक पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 1948 में स्वयं सरदार पटेल ने ग्वालियर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ किया था, इसलिए इस ऐतिहासिक स्थल से यात्रा का प्रारंभ प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण है।

🌺 पदयात्रा का जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत

यात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री स्व. श्री शीतला सहाय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इसके बाद यात्रा गजराराजा मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर हॉस्पिटल रोड, नया बाजार, हुजरात, रॉक्सी पुल, महावीर भवन होते हुए नेहरू पार्क पहुँची।

रास्ते भर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, श्री ध्यानेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, श्री आशीष अग्रवाल, श्री अभय चौधरी, श्री कमल माखीजानी, श्री गंगाराम बघेल, श्री जयसिंह कुशवाह, श्री राकेश जादौन, श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एवं बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🏃‍♂️ नेहरू पार्क में सिंथेटिक ट्रैक का भूमिपूजन

यात्रा के समापन अवसर पर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने नेहरू पार्क में आम नागरिकों के लिए विकसित किए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

🚩 सोमवार को किलागेट से प्रारंभ होगी यात्रा का दूसरा चरण

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर संचालित तीन दिवसीय यात्रा का दूसरा चरण 10 नवम्बर (सोमवार) को किलागेट से प्रारंभ होगा।

इस यात्रा में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र-छात्राएं एवं नागरिक शामिल होंगे। यात्रा किलागेट → घासमंडी → कोटेश्वर → उरवाई गेट → सूर्य नगर → जीटी पैलेस मार्ग से होकर गुजरेगी, समापन अवसर पर सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। ग्वालियर में एकता, स्वदेशी और देशभक्ति का संदेश लेकर आगे बढ़ी सरदार पटेल की 150वीं जयंती की यह प्रेरणादायक यात्रा लोगों में नई ऊर्जा और राष्ट्रीय गर्व की भावना का संचार कर रही है।