November 30, 2025

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर तीन दिवसीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का हुआ समापन  

ग्वालियर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय यूनिटी मार्च पदयात्रा का मंगलवार को समापन हुआ। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में तीसरे दिन यह पदयात्रा द्वारिकाधीश मंदिर ठाठीपुर से शुरू हुई और परशुराम तिराहा यूनिवर्सिटी रोड पर पहुँचकर यात्रा का समापन हुआ। पदयात्रा के समापन के उपलक्ष्य में बाल भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर बाल भवन के गार्डन में निर्मित किए जा रहे सिंथेटिक ट्रैक का भूमिपूजन भी किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा। युवाओं को उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

पदयात्रा के तीसरे दिवस का शुभारंभ थाटीपुर स्थित द्वारकाधीश मंदिर से हुआ और बाल भवन परिसर में समापन किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभापति नगर निगम श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री अभय चौधरी, श्रीमती सुमन शर्मा एवं यात्रा संयोजक श्री धमेन्द्र तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत, जिला प्रशासन और नगर निगम ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में देश की एकता, अखंडता एवं स्वदेशी भावना के लिये यह यात्रा समर्पित रही। जिसमें जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, मेरा युवा भारत संगठन, सामाजिक संस्थाएं एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में मेरा युवा भारत जिला ग्वालियर के जिलाधिकारी श्री आशुतोष साहू द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। साथ ही, इस पदयात्रा में सफल युवा मंडल के वॉलंटयों ने उत्कृष्ट भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री अरविंद कुशवाह द्वारा किया गया।