🤝 ट्रम्प ट्रेड बैरियर पर करेंगे बात
PM मोदी का जवाब- बातचीत से खुलेगा साझेदारी का नया रास्ता
एजेंसी।
भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील और टैरिफ टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द बात करेंगे। ट्रम्प ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत-अमेरिका संबंध बेहद मजबूत हैं और वे सभी ट्रेड बैरियर खत्म करने के लिए उत्सुक हैं।
🗣️ ट्रम्प का बयान
ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा—
“भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बैरियर दूर करने के लिए बातचीत जारी है। आने वाले हफ्तों में मैं अपने अच्छे दोस्त PM मोदी से बात करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे भरोसा है कि दोनों देश सफल नतीजे तक पहुंचेंगे।”

🗣️ मोदी का जवाब
कुछ घंटों बाद PM मोदी ने भी पोस्ट करते हुए कहा—
“भारत और अमेरिका नेचुरल पार्टनर हैं। हमारी टीमें लगातार ट्रेड नेगोशिएशन पर काम कर रही हैं। मुझे भरोसा है कि बातचीत दोनों देशों के लिए बेहतर भविष्य का रास्ता खोलेगी। मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत का इंतजार कर रहा हूं।”

📌 बैकग्राउंड: क्यों बढ़ा तनाव?
-
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है।
-
वजह– भारत का रूस से तेल खरीदना और अमेरिका के अनुसार ज्यादा टैरिफ लगाना।
-
इससे भारत का करीब 85 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट प्रभावित हुआ है।
-
पिछले 6 महीने से दोनों देशों की टीमें ट्रेड डील पर काम कर रही हैं।
🌍 रिश्तों में मिठास और कड़वाहट दोनों
6 सितंबर को व्हाइट हाउस में ट्रम्प ने कहा था कि भारत-अमेरिका संबंध बहुत खास हैं और PM मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं। हालांकि उन्होंने माना कि फिलहाल कुछ मुद्दों पर मतभेद बने हुए हैं।
More Stories
इलाज के लिए भारत लाई गईं पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी
एच-1बी वीजा और टैरिफ विवाद के बीच रुबियो-जयशंकर की मुलाकात
ट्रम्प का बड़ा दावा: अब तक कई युद्ध रुकवाए