ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ बनाने की दिशा में लगातार सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख सार्वजनिक एवं पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक मुक्त शहर एक्टिविटी आयोजित की। ग्वालियर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गाँधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में म्यूज फाउंडेशन टीम द्वारा नागरिकों में स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त शहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि — कचरा यहाँ-वहाँ न फेंकें, केवल डस्टबिन का ही उपयोग करें। खरीदारी के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग बढ़ाएँ। घरों में चार डस्टबिन का उपयोग कर गीले-सूखे कचरे को अलग करें।
नगर निगम के कचरा वाहन में ही कचरा डालें। सभी नागरिकों से यह भी अनुरोध किया गया कि सार्वजनिक स्थलों की सफाई केवल प्रशासन की नहीं बल्कि हम सभी की साझा जिम्मेदारी है, जो सामूहिक प्रयास से ही सफल हो सकती है। इसके साथ ही गाँधी पार्क, फूलबाग और इटालियन पार्क में संस्था डिवाइन द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। यहाँ उपस्थित नागरिकों को 4 बिन सेग्रिगेशन (गीला, सूखा, घरेलू, अन्य) की जानकारी दी गई तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता की शपथ लेकर शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ