October 26, 2025

रिजर्व बैंक ने शिक्षानगर में महिलाओं के लिये लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

ग्वालियर। महिलाओं को आत्मनिर्भर और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक, भोपाल शाखा द्वारा आज शिक्षानगर, ग्वालियर में एक विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक श्री विशाल सिंह यादव ने की। शिविर में महिलाओं को बचत के महत्व, बैंकिंग प्रणाली की समझ, वित्तीय लेनदेन में सावधानियों, तथा सायबर फ्रॉड से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री यादव ने महिला शिक्षकों को बताया कि सायबर अपराधों से कैसे सतर्क रहें और अपने बैंक खातों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें। उन्होंने अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, और सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला और बताया कि ये योजनाएँ कठिन परिस्थितियों में परिवार के लिए आर्थिक सहारा बनती हैं। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री विनय कुमार मोरे एवं श्री अंकुश सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि ओम चतुर्वेदी, और लीड बैंक मैनेजर श्रीमती अमिता शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिला शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहले पाँच स्थानों पर रही शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीमती अमिता शर्मा ने ग्वालियर जिले की बैंकिंग प्रणाली और सरकारी योजनाओं पर विस्तार से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यदि महिलाएँ सही जानकारी और योजनाओं का लाभ उठाएँ, तो वे आर्थिक रूप से और भी अधिक सशक्त बन सकती हैं।