October 26, 2025

39 एनसीसी कैडेट्स का हुआ गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन। 

 

8 मप्र बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित दस दिवस प्रशिक्षण शिविर में कैडेट को गणतंत्र दिवस परेड के लिए कैडेट को तैयार किया जा रहा है कैडेट ड्रिल,गार्ड ऑफ हॉनर,फ्लैग एरिया,ग्रुप सॉन्ग ,ग्रुप डांस,ड्रामा एक्ट का अभ्यास करवाया जा रहा हैं।

कैम्प कमांडेंटकर्नल सुमित दुआ,कर्नल डीएस वर्मा,ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एंथनी जॉय ने गणतंत्र दिवस में कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री एनसीसी रैली के लिए एनसीसी कैडेट का ड्रिल टेस्ट लिया जिसमें भोपाल में होने इंटर समूह प्रतियोगिता के लिए 39 कैडेट्स का चयन किया। जिसमें 27 आर्मी विंग तथा 10 कैडेट नेवी विंग का कैडेट्स का चयन हुआ।

यह शिविर कैम्प कमांडेंट कर्नल सुमित दुआ के नेतृत्व में आर्मी कैंट 9 डोगरा रेजिमेंट बटालियन में आयोजित हो रहा है।

स्मोक कैंडल फायर जिसमें युद्ध के समय दुश्मनों से अपना बचाव करना, धुआं छोड़कर शत्रुओं से मुकाबले

एनसीसी कैडेट को स्मोक कैंडल फायर से मॉक ड्रिल करवाई गई । यह कार्रवाई युद्ध के दौरान या कोई ऑपरेशन दौरान की जाती है दुश्मन के इलाके में जाने या दुश्मन के नजदीक पहुंचने के लिए स्मोक कैंडल फायर की करवाई की जाती है जिससे दुश्मन हमें देख ना सके और स्मोक फायर के धुआं के पर्दे से सहारे से उनका मुकाबला कर सके।एनसीसी भी अपने देश की रक्षा के लिए तत्पर रहती है, उसको प्रत्यक्ष देखना विद्यार्थियों के लिए काफी रोचक रहा। मौके पर मॉक युद्धाभ्यास के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने नकली गोलियों तथा नकली शत्रुओं से लड़ते हुए जो प्रदर्शन किया, वह बहुत ज्ञानवर्द्धक रहा।

कैम्प कमांडेंट सुमित दुआ ने बताया कैडेट सुबह से शाम मेहनत कर रहे है अभी इन कैडेट का लक्ष्य गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने इसके लिए कैडेट कठिन है ट्रेनिंग से गुजरना वही इन कैडेट के लिए चुनौती है।

अक्टूबर माह में इंटर ग्रुप समूह ड्रिल की प्रतियोगिता है जो कि भोपाल अतिरिक्त महानिदेशक के मार्गदर्शन में आयोजित होगी। साथ नवम्बर माह में इंटर समूह ग्रुप डांस,ग्रुप सॉन्ग तथा फ्लैग एरिया प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा। ड्रिल के लिए 39 कैडेट का चयन कर लिया है जिसमें गर्ल्स और बॉयज दोनों शामिल है। इस दौरान डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल एच एस अल्हुवालिया,थर्ड ऑफिसर अरुण प्रताप सिंह राणा,थर्ड ऑफिसर वेद प्रकाश राजावत,थर्ड ऑफिसर राजेश सिंह,सूबेदार मेजर रजवंत सिंह, सूबेदार राजेन्द्र सिंह, सूबेदार निरंजन सिंह,सूबेदार योगेंद्र सिंह, बीएच एम राम नरेश सिंह आदि उपस्थित रहें।