October 26, 2025

नवीन साँची मिल्क पार्लर का शुभारंभ

ग्वालियर | सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, ग्वालियर द्वारा संचालित डेयरी संयंत्र (बानमोर औद्योगिक क्षेत्र) के मुख्य द्वार पर स्मार्ट सिटी की अवधारणा के अंतर्गत नवीन स्मार्ट साँची मिल्क पार्लर का शुभारंभ किया गया। इस पार्लर का उद्घाटन सुश्री वंदना यादव, तहसीलदार बानमोर के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्वालियर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहम्मद राशिद, प्रभारी (विपणन) श्री सुभाष चन्द्र मिश्रा, प्रभारी (संयंत्र संचालन) श्री नलराज जाधव, तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

🌿 स्थानीय नागरिकों और यात्रियों के लिए सुविधा

इस स्मार्ट मिल्क पार्लर पर ग्वालियर दुग्ध संघ द्वारा उत्पादित सभी प्रकार के साँची दूध, दुग्ध उत्पाद, मिठाइयाँ एवं घी उपलब्ध रहेंगे। यह सुविधा न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगीत। ग्वालियर दुग्ध संघ की इस नवीन पहल की सराहना तहसीलदार बानमोर सहित सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा की गई।