ग्वालियर। पंजाबी परिषद समिति ग्वालियर का 17वां युवक युवती पर्ची सम्मेलन जल्द ही होने वाला है जिसकी तैयारी को लेकर 1 अक्टूबर से पंजाबी परिषद के कार्यालय शिवाजी पार्क के सामने पाटणकर बाजार पर प्रतिदिन प्रविष्टियां प्राप्त हो रही है आगे जानकारी देते हुए समिति के मुख्य संरक्षक कुलवीर भारद्वाज अध्यक्ष अशोक मरवाह, प्रमिला मारवाह, सचिव जीके शूरी, ने बताया कि प्रतिदिन समिति के सदस्य कार्यालय पर प्रविष्टियां जमा कर रहे हैं के बी गंभीर, अनिल मल्होत्रा, आत्म प्रकाश मोंगिया, प्रीती अरोरा, रीता मल्होत्रा,राधा ठकराल,रीना गंनदोतरा, सपना वाधवा, आलोक चिचिड़ा, संध्या चिचड़ा, ललित बेरी, नरेंद्र बेदी,जिनमे 100 युवक और 60 लड़कियों के बायोडाटा जमा हो चुके हैं जिसमें सम्मेलन होने से पूर्व ही 2 रिश्ते तय हो चुके हैं मीडिया प्रभारी राजू पंडित
More Stories
“देवी स्वरूप बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं—समाजों का हस्ताक्षर अभियान तेज, नेताओं का समर्थन जारी”
थाना पड़ाव पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गिरे 5 लाख के सोने के जेवर और नगदी महिला को सुरक्षित वापस कराए
जनरल परेड में एसएसपी का निरीक्षण—उत्कृष्ट पुलिसकर्मी सम्मानित, ध्यान शिविर में मिला ऊर्जा संचार