🙏धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, मिलेगा 3 लाख रोजगार
भोपाल।📰
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क (PM MITRA Park) का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि “गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा और मेरा प्रण है।”
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह सिर्फ आंकड़ा नहीं बल्कि भारत के आत्मविश्वास और संकल्प की पहचान है।
पीएम मित्र पार्क से बदलेगी तस्वीर 🌍
-
धार का पीएम मित्र पार्क मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान देगा।
-
यहां से 3 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।
-
कपास उत्पादक किसानों को मिलेगा उचित दाम।
-
कारीगरों का हुनर अब पहुँचेगा वैश्विक बाजारों तक।
-
पार्क बनेगा अन्य राज्यों के लिए नज़ीर।
नारी शक्ति और स्वदेशी पर बल 🌸
धार से पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार महाअभियान’ की शुरुआत की।
उन्होंने कहा –
👉 मां-बहनों का स्वास्थ्य ही राष्ट्र की शक्ति है।
👉 हर राज्य सरकार को “स्वदेशी जागरण अभियान” चलाना चाहिए।
👉 हर दुकान पर लिखा होना चाहिए – “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है”।
मोदी की गारंटी ✨
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का हर कदम गरीब, किसान, महिला और युवाओं को सशक्त करने के लिए है।
-
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाखों महिलाओं को सहायता मिली।
-
मुद्रा योजना से बहनें बनीं लखपति दीदी।
-
आयुष्मान भारत योजना ने गरीब परिवारों को सुरक्षा दी।
-
पीएम विश्वकर्मा योजना से छोटे कामगारों का हुनर आगे बढ़ा।
उन्होंने कहा – “गरीब की सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती, यही मेरी सरकार की गारंटी है।”
मध्यप्रदेश की नई पहचान 🌾
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियां कल्पनातीत हैं।
-
पीएम मित्र पार्क से मध्यप्रदेश वस्त्रोद्योग का वैश्विक केंद्र बनेगा।
-
मालवा–निमाड़ अंचल के किसानों को कपास का बेहतर मूल्य मिलेगा।
-
धार की भूमि देवी अहिल्याबाई और महाराजा भोज की विरासत को आगे बढ़ाएगी।
📌 कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर भी शामिल हुए।
पीएम मोदी ने कहा – “विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब इसमें गरीब, किसान, नारी और युवा – ये चारों स्तंभ मज़बूत होंगे।”
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित