October 26, 2025

पेंच रिपेयरिंग कर यातायात को बनाया सुगम

 

ग्वालियर, 01 सितम्बर 2025 – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए विशेष अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

सहायक यंत्री श्री अमित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार निगम का अमला लगातार गारंटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न मार्गों पर पेंच रिपेयरिंग कर रहा है, ताकि आम नागरिकों को सुगम यातायात उपलब्ध कराया जा सके।

👇आज जिन प्रमुख मार्गों पर पेंच रिपेयरिंग की गई, उनमें ये शामिल हैं:

✔️केआरजी कॉलेज से एसएस कचौड़ी नयाबाजार रोड

✔️राम मंदिर से ऊँटपुल एवं राम मंदिर के पीछे की सड़क

✔️नया पुल तिकोनिया पार्क के पास दोनों ओर

✔️पऊआ वाली माता, आनंद नगर

✔️चंदन नगर, शेख की बगिया

✔️तारागंज पुल शनिदेव मंदिर

✔️कक्का विहार, आदर्श नगर

✔️साठपुटा रोड, शताब्दीपुरम

✔️चिरवाई नाका स्कूल के पास

✔️24 बीघा बहोड़ापुर क्षेत्र

✔️अभिनंदन वाटिका के पीछे कवि नगर

✔️ट्रांसपोर्ट नगर

✔️साक्षी परिषद शिवपुरी लिंक रोड

✔️डीआरपी लाइन, यमुना नगर

✔️चकरायपुरा स्कूल के पास

✔️लक्ष्मीबाई कॉलोनी पटरी क्षेत्र