October 26, 2025

शहर की आधी पार्किंग के टेंडर नहीं, आखिर कहां पार्क करें वाहन

 

ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए नगर निगम ने 30 पार्किंग स्थल बनाए हैं। लेकिन 15 पार्किंग अब तक टेंडर प्रक्रिया में ही फंसी हुई हैं, जिससे शहरवासियों को पार्किंग की भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

👉 फिलहाल निगम 7 पार्किंग का संचालन खुद कर रहा है, जबकि 8 पार्किंग ठेके पर दी गई हैं।

⚠️ ठेकेदारों की मनमानी

महाराज बाड़ा पर पार्किंग का ठेका दिया गया है, लेकिन ठेकेदार मनमानी कर रहा है। वाहन टाउन हॉल, बैंक के सामने और गोलंबर के पास खड़े करवाए जा रहे हैं।राजस्व विभाग और तैनात टीसी अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही, अन्य स्थानों पर भी अवैध पार्किंग धड़ल्ले से संचालित हो रही है।

🅿️ ठेके पर संचालित पार्किंग

आईएसबीटी बस स्टैंडकम्पू मल्टीलेवल पार्किंग मानसिंह फोर्ट, चेंबर ऑफ कॉमर्स बाउंड्रीवाल,स्कूटर मोटर साइकिल स्टैंड बिरला नगर ,पेड पार्किंग बाड़ा (बड़ के पेड़ के नीचे)छत्री मंडी बाजार

🏢 निगम द्वारा संचालित पार्किंग सूर्य नारायण मंदिर, दौलतगंज एयरटेल ऑफिस, सिटी सेंटर

एनसीसी बाउंड्रीवॉल,वार्ड कार्यालय 13 (चौपाटी स्थल)

चिड़ियाघर

गिर्राज मंदिर के पास पजल पार्किंग

राजीव प्लाजा पजल पार्किंग

सालासर के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग (ब्लॉक A & B)

📝 टेंडर में फंसी पार्किंग

नागदेवता मंदिर, दौलतगंज रोड

अलंकार होटल निगम मार्केट के पास

नाट्य मंदिर के पास

बारादरी चौक (ग्रोवर हॉस्पिटल, मुरार)

नया बाजार मल्टी लेवल (दो पहिया पार्किंग)

जिला न्यायालय बाउंड्रीवॉल

गजराराजा स्कूल, निगम मार्केट बेसमेंट

पेड पार्किंग, महारानी स्कूल (बाड़े के पीछे)

दर्जी ओली अग्रसेन कॉम्प्लेक्स, मुरार

रामजानकी मंदिर

फूलबाग चौराहा (रावलदास के सामने)

नया झांसी रोड बस स्टैंड

वाटर एटीएम से राजीव प्लाजा तक