December 1, 2025

9 राज्यों के 275 एनसीसी कैडेट्स ग्वालियर किले पर करेंगे रॉक क्लाइम्बिंग

ग्वालियर। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के निर्देशन में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के मार्गदर्शन और 15 मप्र एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल डी.एस. वर्मा के नेतृत्व में 10 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक एनसीसी आरसीटीसी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण शिविर में देश के 9 निदेशालयों से आए कुल 275 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैम्प का मुख्य आकर्षण ग्वालियर किले पर आयोजित रॉक क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता है, जिसमें सभी कैडेट्स अपनी प्रतिभा और साहस का प्रदर्शन करेंगे।

शिविर के दौरान ट्रेनिंग सत्रों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए कैडेट्स एक-दूसरे की संस्कृति और धरोहर के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

कैम्प कमांडेंट कर्नल डी.एस. वर्मा ने कैडेट्स को रॉक क्लाइम्बिंग के दौरान सुरक्षा और सावधानियों का पालन करने के निर्देश दिए तथा सभी पीआई स्टाफ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कैडेट्स के प्रशिक्षण में कोई बाधा न आए।

इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव शिरीन, सुबेदार मेजर जफर अली, सभी एएनओ और पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।