ग्वालियर। जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस मिशन के तहत ग्वालियर–चंबल संभाग में संचालित सभी एकल नल जल योजनाओं को 31 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पी. नरहरि ने दिए हैं। उन्होंने होटल तानसेन, ग्वालियर में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि जिन जिलों में कार्य अपूर्ण हैं, वहाँ तेजी से कार्य पूरा किया जाए। भिण्ड एवं मुरैना जिलों में विशेष रूप से लंबित योजनाओं पर प्रगति की जाए। बैठक में संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री, चंबल संभाग आयुक्त श्री सुरेश कुमार, प्रमुख अभियंता श्री एस.के. अंधवान, मुख्य अभियंता श्री आर.एल.एस. मौर्य सहित सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव ने कहा कि नल जल योजनाओं के संधारण (मेंटेनेंस) के लिए प्रदेश स्तर पर नई नीति शीघ्र लागू की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में इन योजनाओं की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए। संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने कहा कि संभाग में नल-जल योजनाओं का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जाएगा। वहीं चंबल आयुक्त श्री सुरेश कुमार ने कहा कि 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु दैनिक मॉनीटरिंग की जाए।
More Stories
“देवी स्वरूप बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं—समाजों का हस्ताक्षर अभियान तेज, नेताओं का समर्थन जारी”
थाना पड़ाव पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर गिरे 5 लाख के सोने के जेवर और नगदी महिला को सुरक्षित वापस कराए
जनरल परेड में एसएसपी का निरीक्षण—उत्कृष्ट पुलिसकर्मी सम्मानित, ध्यान शिविर में मिला ऊर्जा संचार