December 1, 2025

ग्वालियर मेला में आवंटन विवाद पर बवाल — व्यापारियों ने किया धरना, सचिव बोले “एक भी दुकान नहीं छिनेगी”

ग्वालियर। पिछले कई वर्ष से नियमित रूप से ग्वालियर मेला में दुकानें लगाते आ रहे छोटे मझौले दुकानदारों की दुकानों पर कैंची चलाकर मनचाहे अपने लोगों को आवंटित करने की रची जा रही व्यापारविरोधी साजिशों, मेला के पोर्टल से पुराने दुकानदारों के नाम गायब करने, पोर्टल की गड़बड़ी के चलते नोड्यूज के बाद भी पुराने दुकानदारों के आवेदन स्वीकार न होने एवं इन विपरीत हालात के चलते पुराने दुकानदारों के आवेदन स्वीकार न होने जैसी समस्याओं से नाराज मेला दुकानदारों ने आज मेला प्राधिकरण मुख्यालय के गेट पर जंगी धरना दिया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ एवं मेला दुकानदार कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में सुबह से ही मेला व्यापारी प्राधिकरण गेट पर टैंट तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए।

मेला व्यापारियों की आक्रोष भरी गूंज तत्काल ही मेला प्राधिकरण प्रशासन तक पहुंच गई। मेला प्राधिकरण के सचिव सुनील बाबू त्रिपाठी ने सभा कक्ष में व्यापारी नेताओं को बुलाकर उनकी समस्याओं, मांगों एवं ऑनलाइन आवेदन में आ रही परेशानियों को सिलसिलेवार ढंग से सुना एवं दृढ़ भरोसा दिया कि मेला प्राधिकरण व्यापारियों की इन सभी समस्याओं एवं मांगों के प्रति गंभीर है, मेला व्यापारी धैर्य रखें, एक भी पुराने दुकानदार की दुकान नहीं छिनेगी एवं एक भी पात्र दुकानदार को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। मेला प्राधिकरण ने धरने पर बैठे व्यापारी बंधुओं से सात नवंबर तक का समय मांगते हुए कहा कि इस तारीख तक मेला पोर्टल पर पिछले वर्ष दुकानें लगाने वाले सभी पात्र दुकानदारों के नाम दिखने लगेंगे। नोड्यूज कराने वाले दुकानदार इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवंटन कर सकेंगे। मेला प्राधिकरण की ओर से यह भी आश्वस्त किया गया कि छोटे . बड़ेमझौले दुकानदारों को ऑक्शन से मुक्त रखा गया है, पिछले साल के सभी आवेदक दुकानदारों को आवंटन पूर्ण होने के पश्चात भी यदि दुकानें बची रहती हैं तो वैकल्पिक स्थिति में पहले आओ पहले पाओअपनाया जा सकता है।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, मेला दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह खटीक, हरिकांत समाधिया. पंडित विजय कब्जू, रफन खान कमल सिंह जादौन आदि ने मेला सचिव द्वारा दिए इन आश्वासनों पर धरने पर बैठे मेला व्यापारियों की राय जानी। सभी की सहमति से यह तय किया गया कि संघर्ष को जारी रखा जाए लेकिन ताजा आश्वासनों पर भरोसा करते हुए मेला प्राधिकरण को 07 नवंबर तक का समय और दिया जाए। मेला प्राधिकरण के वादे के अनुरूप सकारात्मक रीति नीति की आशा लगाते हुए मेला व्यापारी संघ एवं मेला दुकानदार कल्याण समिति ने सात नवंबर तक के लिए अपना अनिश्चितकालीन धरना स्थगित करने का निर्णय लिया है।

आज के धरना प्रदर्शन में सुरेश हिरयानी, अनिल शर्मा, संजू तोमर, पप्पू शिवहरे, श्याम गुप्ता, रिजवान, गिर्राज शर्मा, बब्बन सेंगर सहित मेला व्यापारी संघ एवं कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे

प्रेषक

महेन्द्र भदकारिया

अध्यक्ष

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ, ग्वालियर