October 26, 2025

29 साल की उम्र में महानआर्यमन सिंधिया एमपीसीए के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं।

महानआर्यमन सिंधिया बने एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष

🏏 इंदौर में महानआर्यमन सहित निर्विरोध चुनी गई नई कार्यकारिणी

इंदौर।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। 29 साल की उम्र में वे एमपीसीए के इतिहास में सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं।

🌟 एजीएम में हुआ चुनाव

इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुई वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) में नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई। इसमें पूरी टीम निर्विरोध चुनी गई।

🙏 पारिवारिक आशीर्वाद

एजीएम से पहले महानआर्यमन अपने पिता के साथ खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने कहा –

“माता–पिता ने मुझे सिखाया है कि जमीन से जुड़े रहकर काम करना है और अकेले कभी निर्णय नहीं लेना है।”

🎯 विजन – एमपीसीए को नंबर वन बनाना

अध्यक्ष बनने के बाद महानआर्यमन ने कहा कि –

  • ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा दिया जाएगा।

  • बेटियों और बहनों को अधिक अवसर मिलेंगे।

  • क्रिकेट में टेक्नोलॉजी का उपयोग कर खिलाड़ियों की स्किल डेवलपमेंट की जाएगी।

इंदौर में होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप के पाँच मैच एमपीसीए की बढ़ती साख का प्रमाण हैं।