🌟माइनिंग सेक्टर में ₹56 हजार करोड़ का निवेश, मुख्यमंत्री ने दी 233 करोड़ की सौगात
विकास की राह पर कटनी 🚀
कटनी अब प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को बड़वारा में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कटनी जल्द ही ‘कनकपुरी’ के नाम से जाना जाएगा।
माइनिंग सेक्टर में बड़ा निवेश ⛏️
डॉ. यादव ने बताया कि कटनी में कोयला, लाइमस्टोन और क्रिटिकल मिनरल्स के साथ अब सोने के भंडार की भी संभावनाएं हैं। हाल ही में माइनिंग कॉन्क्लेव के जरिए यहां ₹56 हजार करोड़ का निवेश आया है। इससे युवाओं, किसानों और व्यापारियों की जिंदगी बदलेगी।
233 करोड़ की सौगात 🎁
मुख्यमंत्री ने कटनी को 233 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही 2 सांदीपनि विद्यालयों का लोकार्पण कर कहा कि यहां की शिक्षा सुविधाएं बड़े शहरों जैसे दिल्ली-मुंबई को भी टक्कर देती हैं।
मेडिकल कॉलेज और नई योजनाएं 🏥📚
कटनी को जल्द ही मेडिकल कॉलेज का तोहफा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को दीपावली के बाद ₹1500 प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिसे आगे बढ़ाकर ₹3000 किया जाएगा।
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान 🌱
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर की और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्योहारों की खरीदारी में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करें।
More Stories
मध्य प्रदेश में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान
छात्रों से ईंट-रेत ढुलवाने के मामले में प्राचार्य निलंबित – कलेक्टर के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने फिर पकड़ा रिश्वतखोर कर्मचारी