💥📖 किताब 107 डेज में खोले कई बड़े राज
अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी नई किताब 107 डेज में 2024 चुनाव से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनकी पहली पसंद रनिंग मेट के रूप में परिवहन मंत्री पीट बुटिजज थे।
हैरिस ने लिखा कि बुटिजज उनके लिए आदर्श चुनावी साथी हो सकते थे, लेकिन उन्होंने यह फैसला बदल दिया। वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका एक साथ इतने बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।
👉 हैरिस का कहना था कि अगर वे एक श्वेत पुरुष होतीं, तो यह जोड़ी और भी मजबूत दिखती। लेकिन अमेरिका से एक साथ महिला, अश्वेत और यहूदी पृष्ठभूमि वाले परिवार को स्वीकारने की उम्मीद करना उस समय राजनीतिक रूप से जोखिम भरा था।
💬 “दिल तो चाहता था, लेकिन…”
किताब में हैरिस लिखती हैं कि उनका मन बार-बार इस जोड़ी को लेकर उत्साहित था, लेकिन चुनाव की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इसे टाल दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनके लिए कठिन और दुखदायी रहा।
🗳️ अंत में, हैरिस ने टिम वाल्ज को अपना रनिंग मेट बनाया और चुनावी मैदान में उतरीं।
More Stories
कला एवं संस्कृति का अतुलनीय संगम के साथ 20वे उद्भव उत्सव का आगाज
मेहंगाव के लाल राहुल विमल ने जीता है देश के लिए गोल्ड मेडल
आदर्श गौ-शाला लाल टिपारा में भव्य गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम आयोजित