October 26, 2025

जनसुनवाई में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया जनसमस्याओं का निराकरण

ग्वालियर। जनसुनवाई में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया जनसमस्याओं का निराकरण समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये सरकार कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य से विशेष जन-सुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाई जा रही है। यह बात ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर में रेसकोर्स रोड स्थित अपने स्थानीय कार्यालय पर जनसुनवाई में कही।

 ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने एक-एक कर आमजन की समस्यायें सुनीं। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्या का निदान निर्धारित समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई में आईं महिलाओं को पात्रता के अनुसार राशन दिलाने, पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन और मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप सबकी हर समस्या के समाधान के लिये सरकार कटिबद्ध है। साथ ही आपके हर सुख-दु:ख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए हैं।