🌎इंडो-पैसिफिक में भारत की भूमिका को बताया निर्णायक
सर्जियो गोर होंगे सबसे युवा अमेरिकी राजदूत🤝
वॉशिंगटन।
अमेरिका ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भारत उसके लिए सबसे अहम साझेदारों में से है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि भारत और अमेरिका का रिश्ता इस समय असाधारण बदलाव के दौर से गुजर रहा है और आने वाले समय में और मजबूत होगा।
🔑 भारत-अमेरिका के लिए बेहद अहम है।
रुबियो ने अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति में कहा कि “भारत न केवल आज बल्कि भविष्य के लिहाज से भी हमारे लिए बेहद अहम है।” उन्होंने माना कि आने वाले वर्षों में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र दुनिया की राजनीति और अर्थव्यवस्था का केंद्र होगा और इसमें भारत की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहेगी।
👤 सर्जियो गोर होंगे नए अमेरिकी राजदूत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 38 वर्षीय सर्जियो गोर को भारत का अगला राजदूत और दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों का विशेष दूत नियुक्त करने का ऐलान किया है। सीनेट से मंजूरी मिलने पर गोर भारत में अब तक के सबसे युवा अमेरिकी राजदूत होंगे।
⭐ रुबियो ने की सर्जियो गोर की तारीफ
रुबियो ने गोर को राष्ट्रपति ट्रंप का करीबी बताते हुए कहा – “उनके पास सीधे व्हाइट हाउस से फैसले करवाने की ताकत है। इससे भारत-अमेरिका रिश्ते और तेजी से आगे बढ़ेंगे।”
🌐 सहयोग के नए अवसर
रुबियो ने कहा कि भारत और अमेरिका आने वाले समय में कई वैश्विक मुद्दों पर साथ काम करेंगे –
-
यूक्रेन युद्ध 🕊️
-
एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा ⚔️
-
क्षेत्रीय स्थिरता और व्यापार 💹
उन्होंने इसे अमेरिका की वैश्विक रणनीति का अहम हिस्सा बताया और कहा कि “भारत के साथ यह साझेदारी आने वाले दशकों तक दुनिया की दिशा तय करेगी।”
More Stories
इलाज के लिए भारत लाई गईं पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी
एच-1बी वीजा और टैरिफ विवाद के बीच रुबियो-जयशंकर की मुलाकात
ट्रम्प का बड़ा दावा: अब तक कई युद्ध रुकवाए