October 26, 2025

जयशंकर ने कहा कि भारत, चीन की SCO अध्यक्षता का समर्थन करता है

भारत-चीन संबंधों में नई शुरुआत की उम्मीद

जयशंकर का 5 साल बाद चीन दौरा 🌏🤝

बीजिंग/नई दिल्ली।
भारत-चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण रिश्तों में सुधार की पहल करते हुए भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पांच वर्षों बाद चीन पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की। इस दौरान शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन, द्विपक्षीय संबंधों और कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

🔹 SCO सम्मेलन में भारत का समर्थन
जयशंकर ने कहा कि भारत, चीन की SCO अध्यक्षता का समर्थन करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन से दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और संवाद और मजबूत होंगे। विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद रिश्तों में सकारात्मक माहौल बना है।

🔹 कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू 🕉️🏔️
जयशंकर ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली पर खुशी जताते हुए कहा कि यह भारत-चीन के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों के लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय श्रद्धालुओं के लिए यह खबर उत्साहजनक मानी जा रही है।

🔹 वैश्विक सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा
बैठक में दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय हालात, क्षेत्रीय शांति और पाकिस्तान को मिल रहे सैन्य समर्थन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की। जयशंकर ने चीन को भारत की चिंताओं से अवगत कराया और दोनों देशों के बीच संवाद जारी रखने पर जोर दिया।

🔹 वांग यी से भी मुलाकात 🤝
विदेश मंत्री जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की पिछली बैठक फरवरी 2025 में जोहान्सबर्ग में G20 सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस बार भी आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को लेकर गहन चर्चा की उम्मीद है।

🔹 SCO विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे हिस्सा
जयशंकर मंगलवार को तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। यहां वे कई अन्य देशों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय संबंधों पर बात करेंगे।

➡️ विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह दौरा भारत-चीन संबंधों में नई ऊर्जा और संतुलन लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।