December 1, 2025

अवैध वाहनों पर कार्रवाई, वसूला गया ₹55 हजार जुर्माना  

 

ग्वालियर। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे अवैध वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई है।

परिवहन अधिकारी आरटीओ श्री विक्रमजीत सिंह कंग के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मोहनपुर, मुरार, रेलवे स्टेशन क्षेत्र शामिल रहे। जांच के दौरान बिना बीमा, बिना पीयूसी, एवं प्राइवेट वाहनों का व्यावसायिक उपयोग करने वाले चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा कुल ₹55,000 का जुर्माना वसूल किया गया। आरटीओ ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि यातायात व्यवस्था और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।

कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने सभी वाहन मालिकों और चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी दस्तावेज़ पूर्ण रखकर ही वाहन सड़कों पर चलाएं।

> 🚗 सुरक्षित चलें, नियमों का पालन करें — यही जिम्मेदार नागरिक का परिचय है।