November 30, 2025

“संघर्ष रंग लाया: ग्वालियर मेला व्यापारियों को मिली बड़ी राहत, 14 नवंबर से पोर्टल पर दुकानें होंगीं दर्ज ”

 

ग्वालियर। अंततः 125 वर्षों की शानदार विरासत रखने वाले ग्वालियर व्यापार मेला के व्यापारी बंधुओं के संघर्ष एवं जज्बे की जीत हुई। संभागायुक्त मनोज खत्री ने आज मेला व्यापारियों को स्पष्ट रूप से आश्वस्त किया कि वर्ष 2024 तक के ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले सभी व्यापारियों की दुकानों को मेला पोर्टल पर अंकित किया जाएगा। मेला परिसर में पानी, बिजली एवं साफ सफाई की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के साथ मुकम्मल किया जाएगा। प्राधिकरण प्रशासन ने भरोसा दिया कि 14 या 15 नवंबर से मेला पोर्टल पर दुकानें अंकित होंगी।

श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय एवं कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, हरिकांत समाधिया एवं रमेश सेन ने विगत कई हफ्तों से असमंजश एवं अनिश्चितता के भंवर में फंसे मेला व्यापारियों को यह राहत देने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मेला प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष चेतन कश्यप एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इन शीर्ष जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से लिए गए इन ऐतिहासिक निर्णयों ने ग्वालियर मेला के व्यापारियों के खाते में एक लंबे संघर्ष उपरांत न सिर्फ विजय दिलाई है बल्कि सभी छोटे मझौले दुकानदारों सहित शोरूम संचालकों, झूले वाले, मनोरंजन सहित सभी सेक्टर के कारोबारियों एवं राहत और सुकून भरे पल दिए हैं।

मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी सभी पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज संभागायुक्त से उनके कार्यालय में भेंटकर उक्त बिंदुओं पर मेला व्यापारियों के दृष्टिकोण से अवगत कराया। इस पर संभागायुक्त ने सभी बिंदुओं पर संतोषप्रद आश्वासन दिया। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने इस सफल मुलाकात के बाद कहा कि अपनी वर्षों पुरानी दुकानों के आवंटन की ओर से निश्चिंत होने के बाद अब मेला व्यापारी दोगुने उत्साह, जज्बे एवं जोश खरोश के साथ ग्वालियर मेला में अपनी दुकानें लगाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

व्यापारियों के ज्ञापन पर संभागायुक्त एवं मेला सचिव ने दिया भरोसा

ज्ञातव्य है कि ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल संयोजक उमेश उप्पल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी आदि ने आज मेला व्यापारी संघ के सचिव एसके त्रिपाठी को भी ज्ञापन पत्र भेंटकर मांग की थी कि ग्वालियर व्यापार मेला में पिछले वर्ष 2024 तक दुकानें लगाने वाले सभी दुकानदारों की दुकानों को अनिवार्यत: एवं तत्काल दर्ज किया जाए ताकि मेला व्यापारी पोर्टल पर अंकित अपनी दुकानों के किराए का ऑनलाइन भुगतान कर आवंटन सुनिश्चित कर सकें। इस पर संभागायुक्त एवं मेला सचिव दोनों ने ही मेला व्यापारी संघ को आश्वस्त किया कि वर्ष 2024 तक के ग्वालियर मेला में दुकानें लगाने वाले एक भी पात्र दुकानदार को वंचित नहीं किया जाएगा।

प्राधिकरण किसी दुकानदार का हक नहीं मारेगा। प्रशासन एवं मेला प्राधिकरण के इस सकारात्मक निर्णय के बाद मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया, सीएम डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल को दिली शुक्रिया कहा हैं।

इन्होंने व्यक्त किया धन्यवाद

 

धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, हरिकांत समाधिया. पंडित विजय कब्जू, रफ़न खान, मेला दुकानदार कल्याण समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह खटीक, कमल सिंह जादौन, सुरेश हिरयानी, अनिल शर्मा, संजू तोमर, पप्पू शिवहरे, श्याम गुप्ता, रिजवान, गिर्राज शर्मा, बब्बन सेंगर आदि प्रमुख है