कलेक्टर व सीईओ की मौजूदगी में हुआ संचालन 🚨💧
महिदपुर पहुंचे कलेक्टर ने लिया स्थिति का जायज़ा, ग्रामीणों को किया सतर्क 🚜👥
📍 ग्वालियर।
लगातार बारिश के कारण तिघरा जलाशय का जल स्तर तेजी से बढ़ने पर शुक्रवार को दोपहर एक बार फिर जल निकासी की गई। यह प्रक्रिया कलेक्टर रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की उपस्थिति में सावधानीपूर्वक संपन्न की गई।
🔊 जल निकासी से पहले बजाए गए सायरन, ग्रामीणों को दी गई चेतावनी
जल संसाधन विभाग की टीम ने गेट खोलने से पूर्व सायरन बजाकर चेतावनी दी और प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को पहले ही सूचित कर सतर्क कर दिया गया था। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी के हर चरण की सतत निगरानी हो और प्रभावित गाँवों को समय रहते सूचित किया जाए।
🌉 महिदपुर पहुँची कलेक्टर, पुल पर बहते पानी का लिया जायज़ा
जल निकासी के बाद कलेक्टर चौहान महिदपुर ग्राम पहुँचीं, जहाँ उन्होंने पुल पर बढ़े जलस्तर के चलते रोके गए यातायात की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि पुलिया के दोनों ओर मजबूत बैरियर लगाए जाएं, सूचना बोर्ड स्थापित किए जाएं और रात्रि में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
💬 कलेक्टर ने तिघरा जलाशय पर पहुँचकर वर्षा जल की आवक और जल स्तर पर अधिकारियों से चर्चा की तथा जल निकासी के दौरान सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
⚠️ जनहित में प्रशासन सतर्क
प्रशासन द्वारा उठाए गए त्वरित कदमों से यह स्पष्ट है कि आमजन की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। तिघरा जलाशय की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी।
📢 नागरिकों से अपील
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन द्वारा जारी सूचना पर विश्वास करें और जलभराव या आवागमन में किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। 📞✅
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ