🩸💪 “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान में लगा विशाल स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर
ग्वालियर।
ग्वालियर जिले में “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत बुधवार को बाल भवन में हुई। इस मौके पर सांसद भारत सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
👉 पहले दिन “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। साथ ही पोषण अभियान के तहत मोटे अनाज से बने लजीज व्यंजनों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही।
🧑⚕️ स्वास्थ्य शिविर की झलक
-
कुल 1031 महिलाओं की नि:शुल्क जांचें की गईं।
-
जांचों में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, टीबी स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल एनीमिया, हाईरिस्क गर्भवती महिलाएं आदि शामिल रहीं।
-
किशोरियों के लिए मेनस्ट्रुअल हाइजीन पर काउंसलिंग भी दी गई।
🩸 217 यूनिट रक्तदान
सेवा पखवाड़े के पहले दिन जिलेभर में लगे रक्तदान शिविरों में 217 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
🥗 पोषण प्रदर्शनी
बाल भवन परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में आंगनबाड़ी की महिलाओं ने मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन प्रदर्शित किए। यह प्रदर्शनी सभी के आकर्षण का केंद्र रही।
🎖️ सम्मान व वितरण
-
सांसद कुशवाह और कलेक्टर रुचिका चौहान ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया।
-
50 क्षय रोगियों को “निक्षय बास्केट” वितरित की गई।
-
गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण किट भी दी गई।
सांसद कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान इसी भावना से शुरू किया है कि “मां स्वस्थ होगी तो परिवार और देश भी सशक्त होगा।”
More Stories
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ई-स्कूटी से पाताली हनुमान, स्टेट बैंक पर किया सीवर सफाई का निरीक्षण
20वां ग्रीनवुड ‘‘उद्भव उत्सव 2025’’ – ग्वालियर में सांस्कृतिक महाकुंभ