📰 महिला से छेड़छाड़ 😡 बोला- प्रॉपर्टी 🏠 और चेक 💳 चाहिए तो मेरे साथ रहना होगा
ग्वालियर।
विनय नगर की रहने वाली एक महिला ने प्रॉपर्टी डीलर विनोद शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे ऑफिस बुलाकर प्रॉपर्टी विवाद सुलझाने का झांसा दिया। वहां आरोपी ने धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं रहेगी तो न तो ब्लैंक चेक 💳 लौटाएगा और न ही छिंदवाड़ा की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 🏠 वापस करेगा।
महिला के अनुसार, आरोपी ने न सिर्फ दबाव बनाया बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की 🤬। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बर्बाद करने की धमकी दी।
घटना के बाद महिला ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई और देर रात पिता 👨👧 के साथ बहोड़ापुर थाना 🚔 पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 1640 किलोग्राम मावा किया जप्त
12 साल से जिस घर का खाया नमक, उसी घर को साफ किया नौकर ने