October 26, 2025

नगर निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती कर रहा है

नगर निगम हुआ सख्त दुकानों के बाहर कूड़ा – कचड़ा फैलाने पर जुर्माना वसूला

🧹 👉 वार्डों में लगातार कार्रवाई, नागरिकों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील

ग्वालियर। नगर निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती कर रहा है 🚫। दुकानों और बाजारों में गंदगी पाए जाने पर निगम ने जुर्माने की कार्रवाई की है और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश पर शहर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वार्ड 52 में गुड़ा कलारी पर गंदगी पाए जाने पर ₹1000 जुर्माना लगाया गया। वहीं वार्ड 55 और 39 में मीट-मांस की दुकानों द्वारा गंदगी फैलाने पर ₹1500 का जुर्माना वसूला गया।

इसी तरह वार्ड 54 में जगह-जगह गंदगी मिलने पर WHO को नोटिस जारी किया गया।

इसी तरह वार्ड 54 में जगह-जगह गंदगी मिलने पर WHO को नोटिस जारी किया गया।
वार्ड 28 में शराब की दुकान पर गंदगी फैलाने पर ₹1000 का जुर्माना लगाया गया।

कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी, फ्लाइंग एस्कॉर्ट प्रभारी धर्मेंद्र धीरज धौलपुरिया, जोनल हेल्थ ऑफिसर विजय कुमार, वार्ड हेल्थ ऑफिसर रवि चंडालिया समेत निगम का पूरा दल मौजूद रहा।

निगम ने साफ संदेश दिया है कि गंदगी फैलाने वालों पर सख्त जुर्माना जारी रहेगा 💡 और सभी नागरिकों को अपील की गई है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। 🌿