October 26, 2025

ग्वालियर मेला: व्यापारियों ने कहा — ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को किया जाए सरल, वरना हो सकती हैं गंभीर त्रुटियाँ

 

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने मेला प्राधिकरण से आग्रह किया है कि दुकानों के ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जाए। व्यापारियों का कहना है कि कई दुकानदार कम शिक्षित हैं और अंग्रेजी भाषा की जानकारी न होने के कारण उन्हें आवेदन भरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने कहा कि यदि यह प्रक्रिया जटिल रही तो आवेदन में गंभीर त्रुटियाँ होने की आशंका है। साथ ही, उन्होंने मांग की कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अंग्रेजी के बजाय हिंदी में तैयार किया जाए, जिससे सभी पारंपरिक व्यवसायी आसानी से इसे भर सकें।समन्वय बैठक के निर्णयों पर तत्काल अमल की मांग व्यापारी संघ ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार हुई

समन्वय बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी —                          पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता देना, किराया वृद्धि वापस लेना, ई-टेंडरिंग लागू न करना, शिकमी दुकानदारों पर कार्यवाही

इन सभी बिंदुओं पर मेला प्राधिकरण को तत्काल और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अमल करना चाहिए।फॉर्म की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराने की मांग संघ ने यह भी सुझाव दिया कि प्रत्येक दुकानदार को उसके भरे गए ऑनलाइन आवेदन की सर्टिफाइड कॉपी दी जाए, ताकि वह किसी जानकार व्यक्ति से फॉर्म की प्रविष्टियों को सही तरह समझ सके। यह कदम भविष्य में किसी भी भूल-चूक या त्रुटि से बचने में मददगार साबित होगा। संघ के पदाधिकारियों का संयुक्त वक्तव्य अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर, हरिकांत समाधिया और पं. विजय कब्जू ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर यह मांग रखी है कि व्यापारी हितों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।